BIHAR-15 जुलाई तक होगी 30 हजार हाईस्कूल शिक्षकों की बहाली, जानिए शेड्यूल
BIHAR-Bihar Teacher Vacancy 2020 हाई 30 हजार स्कूल शिक्षकों की बहाली 15 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। इसके छठे चरण के तहत नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है।मालूम हो कि छठे चरण के तहत लगभग 30 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। नियोजन प्रक्रिया जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में पूरी की जाएगी। छठे चरण में पंचायतों में शुरू किए जा रहे स्कूलों में शिक्षकों की बहाली भी पूरी करनी है।
शिक्षक नियोजन की बहाली प्रक्रिया
मेंधा सूची का प्रकाशन: 20 जून
अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच: 24 से 26 जून
- जिला परिषद व शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन: 01 जुलाई
- चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं विषय व विद्यालयवार रिक्तियों का जिला की एनआइसी वेबसाइट पर प्रकाशन: 10 जुलाई
- नियोजन पत्र जारी: 14 जुलाई (नगर निकाय), 15 जुलाई (जिला परिषद)
कोई टिप्पणी नहीं