-->

Breaking News

BIHAR- गैंस का टैंकर पलटा, टैंकर से निकलने लगी शराब, 50 लाख की बोतलों के लिए मची लूट

BIHAR KE VAISHALI जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। महुआ थाना क्षेत्र के सलखन्नी गांव में सुबह-सुबह एक गैस टैंकर पलट गया। टैंकर के अंदर कार्टून में शराब की बोतलें रखी गई थीं। सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे माफियाओं द्वारा शराब के कई कार्टून गायब कर दिए गए। जानकारी मिलने पर महुआ थाने की पुलिस मामले की जाँच में जुटी। टैंकर में करीब 50 लाख रुपये की शराब भरकर लाई जा रही थी। शराब को कहां पहुंचाना था और कहां से लाई गई थी? इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।महुआ थाना क्षेत्र के सलखन्नी गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जोरदार आवाज हुई, बाहर देखा तो खेत की ओर गैस टैंकर पलटा था। टैंकर के अंदर झांककर देखा तो उसमें कार्टून रखे थे। छानबीन में पता चला कि कार्टून के अंदर शराब की बोतलें रखी गई हैं। कुछ ही देर में सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। इस बीच बड़ी संख्या में शराब माफिया पहुंचे और कार्टून के कार्टून ले जाने लगे।पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई हैं।



इनपुट-जागरण

कोई टिप्पणी नहीं