-->

Breaking News

कलेजे के टुकड़े को शौचालय में फेंक कर जली गई मां, अस्पताल के कर्मचारी ने रोने की आवाज सुनी तो बचाया,बच्ची पूरी तरह स्वस्थ

BIHAR-SHIVHAR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक कलयुगी मां जन्म देने के बाद नवजात को सदर अस्पताल के शौचालय में छोड़कर फरार हो गई।

Ambulance driver मंगलवार सुबह शौचालय गया तो नवजात बच्ची को देख सन्न रह गया।

 इस घटना की सूचना hospital management को दी। dr. ने तुरंत बच्ची का इलाज किया और उसे बचा लिया। इसके बाद उसकी मां की खोज की गई।

 कुछ देर बाद तक जब कोई नहीं आया तो आशा कार्यकताओं ने गोद में लेकर बच्ची को अपनी ममता का आंचल ओढ़ाया।

 जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्य sanjeev Kumar और naveen kumar  ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित किया। समिति के सदस्यों ने बच्चे को विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान sitamarhi भेज दिया। 

संस्था के सदस्य mohan kumar ने बताया कि कोई भी उक्त बच्ची को गोद ले सकता है। 

इसके लिए उसे सरकारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सिविल सर्जन rajeev prasad singh ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। बच्ची की मां का पता लगाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं