लोक गायिका शारदा सिन्हा की पटना में मौत की खबर वायरल, वीडियो जारी कर कहा- अरे! मैं ठीक हूं
BIHAR-क्या प्रसिद्ध लोक singer Sharda sinha का मंगलवार को corona virus से निधन हो गया है? अरे नहीं। यह अफवाह है। वैसे, इस अफवाह की News से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया में अपनी मौत की viral news का खंडन करने खुद sharda sinha को सामने आना पड़ा। video जारी कर उन्होंने बताया है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, वे ठीक हैं।
बिहार की लोकगायिका @shardasinha ने जारी किया वीडियों संदेश
— Bihar Superfast Khabar (@bihar_superfast) August 25, 2020
शारदा सिन्हा ने कहा कि मेरे बारे में उड़ रहे अफवाहों पर ध्यान नहीं दे
मेरा स्वास्थ्य ठीक है और डॉक्टरों की निगरानी में है
मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है
शारदा सिन्हा कोरोना संक्रमण से पीड़ित है pic.twitter.com/Xm9txEIyh4
Video में शारदा सिन्हा ने कहा है कि उनका corona का इलाज चल रहा है। इलाज से सुधार भी हो रहा है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। चाहने वालों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी दुआओं से वे जरूर स्वस्थ होकर उनके बीच आएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं