बेगुसराय में दिनदहाड़े अपराधियों ने वार्ड पार्षद पति को गोली मारकर हत्या जांच में जुटी पुलिस
BIHAR-BEGUSARAI जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।अपराधियों ने वार्ड पार्षद पति को मारी गोली मौके पर हुई रवीन यादव की मौत मृतक का भी रहा है आपराधिक इतिहास ,बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया मनाली गाछी की घटना।बदमाशों ने इतना ही नही मृतक के भतीजे पर भी हमला किया हैं।
बताया जा रहा है कि बलिया नगर परिषद के वार्ड 22 के पार्षद पति रबीन yadav अपने भतीजे के साथ मनाली गाछी के नजदीक बैठे हुए थे. तभी 2 bike पर सवार होकर पांच अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
अपराधियों को ताबड़तोड़ गोली चलाते देख रबीन yadav का भतीजा जान बचाने के लिए वहां से भाग गया. लेकिन रबीन यादव को बदमाशों की गोली लग गई. घायल रबीन यादव को आनन-फानन में लोग स्थानीय phc लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का कारण पता नही चला हैं police पूरी मामलों को लेकर छानबीन में जुटी हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं