-->

Breaking News

बड़ी खबर-BIHAR में मनचले को छेड़खानी करना पड़ा महंगा, लड़की ने सैंडल से धो डाला

BIHAR-SHEKHPURA JILA में एक मनचले ने युवती से छेड़खानी करने की कोशिश की तो युवती ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी.युवती ने गुस्से में आकर अपनी चप्पल उतारी और युवक पर टूट पड़ी। उसने बीच सड़क पर युवक के सिर से इश्क का भूत उतार दिया। बाद में युवक माफी मांगने लगा। 

 ये घटना शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र के निताई चौक के पास का है. जहां एक युवती मार्केट में आम खरीदने निकली थी. जैसे ही वह आम के दुकान के पास पहुंची, एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. जिसके बाद युवती ने चुप रहने के बजाय, अपना सैंडल उतारा और उसकी धुलाई कर दी.इस मामले में एसपी दयाशंकर ने कहा कि किसी भी कीमत पर मनचलों को नहीं बख्शा जाएगा। शिकायत मिलने के बाद उक्त मनचलों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की की जाएगी।

बताया जा रहा है कि युवक युवती के ऊपर अश्लील कमेंट कर रहा था. युवती ने पहले तो इग्नोर किया, इसके बाद भी जब युवक नहीं माना तो सैंडल से उसे धो डाला. पिटाई होता देख स्थानीय लोग वहां इकठ्ठा हो गए. और मदद करने के बजाय तमाशा देखने लगे. युवती ने इस घटना की शिकायत पास के किसी थाना में करवा दी है.

2 टिप्‍पणियां: