-->

Breaking News

बिहार पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पहचान पत्र लेना हुआ आसान, जानें मोबाइल में कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

PATNA : चुनाव आयोग सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है. बिहार सहित अन्य राज्यों में इसी साल पंचायत चुनाव 2021 होने जा रहे हैं. वहीं इस साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पूरे देश के मतदाताओं को एक सौगात मिलने जा रही है. अब मतदाता पहचान पत्र यानि वोटर कार्ड  के लिए मतदाताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आधार कार्ड के तरह अब वोटर कार्ड को भी फोन या कंप्यूटर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद वोटर कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लॉन्च करेंगे.

अपना वोटर कार्ड लेने के लिए मतदाता को उनके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिस नंबर को मतदाता पहचान पत्र के साथ संबद्ध किया गया होगा. OTP कोड देने के बाद ही ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा. जिसका प्रिंट भी निकाल सकेंगे.मतदाताओं को अब अपना मतदाता पहचान पत्र लेने के लिए दौड़ लगाने की जरुरत नहीं होगी. उन्हें आसानी से घर बैठे अपना वोटर कार्ड मिल सकेगा. वहीं निर्वाचन आयोग की भी परेशानी इससे कम हो जाएगी. पहले मतदाता पहचान पत्र को प्रिंट कराने और उसे वोटरों तक पहुंचाने में काफी समय लगता था. जिससे अब राहत मिलेगी.

1 टिप्पणी:

  1. जिस किसी व्यक्ति का वोटर आई कार्ड में मोबाइल नंबर से नहीं जोड़ा गया होगा तो कैसे निकलेगा

    जवाब देंहटाएं