SAMASTIPUR में लापता युवक का मिला शव रेलवे ट्रैक के पास मिला क्षत विक्षत शव मौत के बाद लोगों ने किया थाना घेराव
BIHAR-SAMASTIPUR जिला दलसिंहसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।RAMPUR जलालपुर गांव निवासी शंभू दास के पुत्र जितेंद्र कुमार (21) 10 जून की शाम घर से रुपये निकासी के लिए दलसिंहसराय गया था। देर रात वापस नहीं लौटने पर स्वजन खोजबीन करते रहे। बाद में उसके अपहरण की आशंका पर थाने में लिखित सूचना दी।
पुलिस इस मामले में जुटी हुई थीं।इसी बीच 11 जून की सुबह उसका शव दो टुकड़ों में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फातिया कलाली गांव के पास रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को स्वजन को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि युवक ने किस एटीएम से राशि की निकासी की है, इसकी जांच की जा रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत कैसे हुई।
इधर, यवक के स्वजन और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर आरोप व सवाल उठाते हुए थाने का घेराव किया।रामपुर जलालपुर के दर्जनों लोगों ने एक युवक की हत्या की आशंका पर जमकर हंगामा किया हैं।दलसिंहसराय थाने का घेराव भी किया।काफी मकसद के बाद मामला शांत हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं