-->

Breaking News

BIHAR- में सड़क हादसा एक युवक की मौत आक्रोशित लोंगो ने सड़क को किया जाम

BIHAR-KAIMUR/BHABHUA-जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरिया बाजार में शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसा हुआ हैं। दो बाइक की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई.हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान दुलार चंद्र साह उम्र 60 वर्ष हैं।मृतक चेहरियां बाजार में एक अपना किराना दुकान था।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों लोगों ने दुर्गावती ककरैत पथ पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर परिजनों को समझा- बुझाकर शव को कब्जे में लेकर दुर्गावती थाने ले आई. जहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया

जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर दुकान के लिए निकले थे इसी बीच दुर्गावती की तरफ से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. घायल अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया लेकिनडॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं