-->

Breaking News

समस्तीपुर मे गोली मारकर एक युवक की हत्या, पुलिस जाँच मे जुटी

SAMASTIPUR : समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला मुसहरी के पास शुक्रवार सुबह बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक किसान की उम्र करीब 40 साल के आसपास की बताई जा रही है। उसके सिर में एक गोली लगी है।

 किसान की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल के पास ही एक बाइक भी पड़ी हुई है, जिस पर परवल लोड है। घटना की सूचना पर मुसरीघरारी थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि किसान अपने घर से परवल की बिक्री के लिए बाइक पर लोड कर सब्जी मंडी ताजपुर के मोतीपुर आ रहा था। इसी दौरान फतेहवाला मुसहरी के पास सुनसान जगह पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। 

काफी देर बाद लोगों ने खून से लथपथ किसान को देखा तो पुलिस को सूचना दी। लोग उसे अस्पताल पहुंचाने की तैयारी कर ही रहे थे , तब तक उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं