-->

Breaking News

कोसी, गंडक व बागमती के बाढ़ प्रभावितों को मिली 225 करोड़ आनुग्रहिक राहत राशि

मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज दिनांक 10 अक्टूबर को 1 अणे मार्ग के संकल्प सभागार से द्वितीय चरण में कोसी, गंडक व बागमती नदियों में आयी बाढ़ से प्रभावित 3 लाख 21 हजार 792 परिवारों को प्रति परिवार 7000 रुपए डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया. माननीय मुख्यमंत्री ने प्रभावितों के खाते में 225.25 करोड़ की राशि अंतरित की है.

इससे पूर्व 4 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री प्रथम चरण में गंगा नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित कुल 4 लाख 38 हजार 529 परिवारों में 306.97 करोड़ की राशि अंतरित कर चुके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं