-->

Breaking News

SAMASTIPUR में एबीवीपी ने सदस्यता कार्यशाला आयोजित की

SAMASTIPUR : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर जिला के द्वारा जिला संयोजक सिंटू पांडे के अध्यक्षता में सदस्यता कार्यशाला आयोजित की गई 

इस कार्यशाला में सभी कार्यकर्ता को सदस्यता में नए छात्रों को जोड़ने के तरीके बताए गए 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख डॉ स्मिता झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के काम को अधिकाधिक छात्रों तक पहुंचाने हेतु सदस्यता एक प्रभावी माध्यम है,सदस्यता के माध्यम से हम नए छात्रों तक पहुंचते हैं और साथ ही वर्तमान कार्यकर्ताओं का भी विकास होता है, सदस्यता के कारण हम सभी महाविद्यालय परिसरों में जाकर नए छात्रों को जोड़ सकते हैं 

वही प्रांत छात्रा प्रमुख पूजा कश्यप ने कहा कि सदस्यता करते समय हम को काफी विषयों का विचार करने की आवश्यकता है जैसे कि अपने कार्य क्षेत्र में महाविद्यालय परिसर की जानकारी अर्थात कनिष्ठ वरिष्ठ व्यवसाई एवं अन्य सभी महाविद्यालय एवं उसमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या का विवरण ,एक सदस्यता की जानकारी देने वाला पत्रक तैयार करना और सभी महाविद्यालय परिसरों के प्राचार्य को भेजना तथा सदस्यता के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर, दीवार लेखन, सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से योग्य प्रसिद्धि करना चाहिए 

वही विभाग सह संयोजक अनुपम कुमार झा ने बताया कि इस बार समस्तीपुर जिले में 15000 छात्रों को परिषद की सदस्यता दिलाई जाएगी तथा सदस्यता के पश्चात जिन महाविद्यालयों में सदस्यता चलाई गई है ऐसे सभी महाविद्यालयों में जिन छात्रों ने परिषद की सदस्यता ली है ऐसे सभी छात्राओं का सदस्यता सम्मेलन किया जाएगा

मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव,केशव माधव, शुभम कुमार ,वैभव भारद्वाज ,अभिषेक कोहली ,कौशल किशोर राय ,आशीष चौधरी, मनीष चौधरी ,साकेत शर्मा, अनिकेत कुमार, बृजेश कुमार ,अनुराग ठाकुर ,अनुकूल पाठक ,आदित्य कुमार, आदर्श झा, उत्कर्ष कुमार,  सुशांत यादव, आयुष पाठक, कमलेश कुमार, शिव कुमार, विक्की कुमार, अंशु चौधरी ,आर्य निक्कू, सिमरन कुमारी, भाव्या पांडे, स्तुति राज, मनीषा कुमारी, कोमल कुमारी, खुशी कुमारी, नमिता कुमारी, कुमकुम ,रवि  साक्षी कुमारी, सिंधु कुमारी ,नूपुर कुमारी, अदिति कुमारी,सचिन पाल, नीतीश पाल, कोमल कुमारी, खुशी कुमारी आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं