SAMASTIPUR में निकाली विश्व मानव तस्करी जागरूकता रैली,शहर के लोगो को भी किया गया जागरुक
SAMASTIPUR : विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस के अवसर पर 30 जुलाई को 'जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र' द्वाराआरपीएफ (RPF) और राजकीय रेल पुलिस(GRP) समस्तीपुर के साथ मिलकर स्टेशन परिसर में मानव ट्रैफिकिंग के खिलाफ रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया। इसके अलावा शहर के अन्य जगहों पर भी रैली निकाल लोगो को जागरूक किया गया ।इस दौरान लोगों को ट्रैफिकिंग के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा शहर केअन्य जगहों पर भी रैलीनिकाल लोगो को जागरूक किया गया
इन रैली का उद्देश्य बच्चों की ट्रैफिकिंग और बाल श्रम के खिलाफ लोगों में जागरूकता के स्तर को बढ़ाना और इसकी बुराइयों से अवगत कराना है।
यद्यपि पिछले एक दशक में देश में केंद्र और राज्य सरकारों ने बच्चों की ट्रैफिकिंग पर काबू पाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं लेकिन आम लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ये प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पाए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में बाल दुर्व्यापार या बच्चों की ट्रैफिकिंग को रोकना दशकों से एक बड़ी चुनौती है।
*राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस का महत्व*
हर साल दुनिया भर में लगभग 2,25,000 लोग मानव तस्करी का शिकार बनते हैं। ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय का अनुमान है कि हर साल अधिकांश लोगों की एशिया से यूरोप में तस्करी की जाती है। एशिया से पीड़ितों की यूरोप में सबसे विविध स्थानों पर तस्करी की जाती है, जबकि यूरोप से पीड़ितों की दुनिया भर में सबसे विविध स्थानों पर तस्करी की जाती है। मानव तस्करी का सबसे आम रूप यौन तस्करी है। यह सबसे ज्यादा दिखाई देता है. शोषण के अन्य रूपों पर बड़े पैमाने पर ध्यान नहीं दिया जाता। निर्माण, कृषि, कैटरर्स और रेस्तरां, परिधान और कपड़ा, घरेलू काम, स्वास्थ्य देखभाल व्यय, मनोरंजन और सेक्स उद्योग में तस्करी के जरिए मजबूर श्रम की उच्च दर पाई जाती है।
परिणामस्वरूप, इस दिन का लक्ष्य यौन तस्करी के अपराध के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। हर साल, दुनिया भर के संगठन जागरूकता बढ़ाने के लिए समुदायों, स्वयंसेवी प्रशिक्षण और शैक्षिक कार्यक्रमों में सहायता प्रदान करते हैं।
रेलवे परिसर में श्रीधर कुमार की अध्यक्षता मेंआयोजित इस रैली में शिवानी कुमारी, धीरज कुमार, वंदना कुमारी और आरपीएफ के उप निरीक्षक रामनाथ, सब- इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, संतोष कुमार झा, कुमार सोनू , अमन कुमार, सनी कुमार, निशा कुमार जानवी प्रिया, भानुप्रिया के अलावे जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र की सीएसडब्ल्यू काजल कुमारी के साथ साथ केंद्र के बच्चे गुंजन कुमारी,आराध्या श्री,सोनू कुमार,आयुश कुमार, राजीव कुमार, विनीत कुमार, अभिजीत कुमार, आशीष रंजन, अनमोल कुमार, नंदनी कुमारी, प्रिंस कुमार,प्रीति कुमारी, शालू कुमार,चंचल कुमारी, अंचल कुमारी मनचल कुमारी, छोटू कुमार, आइशा कुमार, रोशनी कुमारी, जीत कुमार, अनिषेक प्रशांत, कौशल कुमार समेत अन्य कई लोग शामिल थे
कोई टिप्पणी नहीं