SAMASTIPUR : डीoपीoएसo ने मनायी नई शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ
SAMASTIPUR : समस्तीपुर शहर के मुक्तापुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा नीति (NEP 2020) की तीसरी वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनायी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गंगा नारायण झा ने अपने संबोधन में कहा कि इस नई शिक्षा नीति का उद्देश्य युवाओं को समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा को सुनिश्चित करना है। यह नीति भारत की परंपराओं और मूल्यों को ध्यान में रखते हुए बनायी गयी है। इसका लक्ष्य देश को विश्व स्तरीय और कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करना है।
आयोजित इस कार्यक्रम के अगले भाग में कक्षा केoजीo – II के आयुष राज ने हिंदी में पहाड़ा सुनाया, वही कक्षा – I के बच्चों ने ड्रामा के साथ नृत्य का प्रदर्शन कर समा बाँध दिया।
कक्षा – III के बच्चों ने मनमोहक गीत “स्कूल चले हम” पर प्रदर्शन किया तथा कक्षा – V के क्रिश ने “आरम्भ है प्रचंड” गीत गा कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया
राशि तथा सिद्धि ने हिंदी कविता तथा जिकरा ने हिंदी व्याख्यान कर सबका दिल जीत लिया।
इसके अलावा कक्षा सात की छात्राओं ने कार्ड बोर्ड के माध्यम से कक्षा निर्धारण जो कि 5+3+ 3+4 है उसे समझाया, कक्षा नौ की छात्राओं ने क्राफ्ट तथा कक्षा दसवीं के छात्र सौरव ने आकर्षक ढंग से चार्ट पेपर पर नई शिक्षा नीति को दर्शाया।
इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के वरीय शिक्षक राम विनय झा तथा रंजीत रावत सह सीसीए कार्डीनेटर आशुतोष रंजन ने पूरे कार्यक्रम की बागडोर सम्भाली। परिसर में मौजूद सभी शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही तथा कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्या श्रीमती डॉली कुमारी दास, प्रबंध निदेशक मोo राशिद एवं निदेशक मोo इश्तियाक अनवर ने सभी को बधाईयाँ दी एवं धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं