2023/06/16

DARBHANGA :प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर हुआ था murder दो अभियुक्त को police ने किया गिरप्तार

DARBHANGA :  दरभंगा जिला अन्तर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल से अहिला जाने वाली रास्ता के बगल आम के बगीचा में मिट्टी से आधा ढका हुआ एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना स्थानीय चौकिदार को मिला तथा स्थानीय चौकिदार के द्वारा स्थानीय थाना बहादुरपुर को इसकी सूचना दिया गया।

 सूचना पर बहादुरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय ग्रामीणों / चौकिदार से पहचान कराया गया तो बबन कुमार राय का पुत्र अमित कुमार सा० एकमीघाट थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा के रूप में पहचान किया गया। 

तत्पश्चात् पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा उक्त संबंध में वादी बबन कुमार राय के लिखित आवेदन के आधार पर बहादुरपुर थाना कांड सं0-299 / 23, दिनांक- 11.06.23, धारा-302/201 / 34, भा0द0वि० के अन्तर्गत कुल - 07 नामजद संदेही अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक अमित कुमार के वहन एवं सचिन कुमार के बीच पूर्व से प्रेम प्रंसग चल रहा था, जो मृतक के द्वारा विरोध किया जाता था, जिसके कारण संदेही अभियुक्त सचिन कुमार पिता धरंजय सिंह सा० ओझोल थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा के द्वारा पूर्व योजना के अनुसार अपने सहयोगी 01. अंश झा पिता स्व० उग्रनाथ झा सा० अझौल 02 कृष कुमार पिता ललन साह सा० एकमीघाट 03. राहुल कुमार सा० एकमीघाट तीनों थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा को मोबाईल से बात कर बुलाया गया तथा कृष कुमार के मोटर साईकिल का इस घटना में उपयोग किया गया था तथा घटनास्थल पर ही हत्या कर शव को मिट्टी में ढक दिया गया।

अधोहस्ताक्षरी द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए FSL टीम मुजफ्फरपुर को घटनास्थल पर बुलाया गया था तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, दरभंगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड का सफल उदभेदन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् उक्त टीम के नामित पु०अ०नि० सह प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, प्र०पु०अ०नि० गौतम कुमार, बहादुरपुर थाना के पुलिस कर्मियों / तकनीकी शाखा के कर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड का सफल उदभेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त विधि विरुद्ध किशोर 01 अंश झा पिता स्व० उग्रनाथ झा सा० ओझोल एवं 02 कृष कुमार पिता ललन साह सा० एकमीघाट दोनों थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा को अभिरक्षा में लिया गया है तथा पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा इस घटना में अपना-अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया है। अभिरक्षा में लिये गये विधि विरुद्ध किशोर 01. अंश झा एवं 02 कृष कुमार को किशोर न्याय परिषद् के समक्ष उपस्थापित किया जा रहा है तथा शेष बचे अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

बरामदगीः- 01. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल -01 02 मोबाईल फोन सीम सहित - 02

03. Caugh syrup 100एम0एल0 का खाली बोतल-01 गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।