2023/06/19

SAMASTIPUR : चोरी हुआ ट्रक बरामद,तीन अपराधी मोबाइल के साथ गिरफ्तार,ट्रक को झारखंड ले जाने का था प्लान

SAMASTIPUR : अपराधी कितना भी शातिर हो,कितनी ही होशियारी से अपराध करे, समस्तीपुर में बच नहीं सकता अपराधी छोटा हो या बड़ा    अपराध को चुनौती के रूप मे स्वीकार करने औरअपनी प्रशासनिक  क्षमता, सूझ- बूझ,अनुसंधान के नये नये तरीके से अपराधों के उद्भेदन मे नित्य नये आयाम रचने वाले जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस को एक और सफलता प्राप्त हुई है।
जिले के हलई OP से गायब जप्त ट्रक को बरामद कर लिया गया है, साथ ही  इस अपराध में शामिल 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । 

घटना क्या थी
समस्तीपुर केआरक्षी अधीक्षक विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ताजपुर थाना क्षेत्र के हलई से एक ट्रक  नं0-UP-44AT -8751को  पुलिस ने दिनांक 21.11.2022 को पकड़ा गया था । जिस पर लदे 5220.36 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया था।जिसके संबंध में ताजपुर ( हलई ओ०पी०) थाना कांड सं0-559 / 22 दिनांक 21.11. 22 धारा-272 / 273 / 34 भा०द०वि० एवं 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनिय के अन्तर्गत कांड दर्ज हुआ था। थाना में चल रहे निर्माण कार्य के कारण जगह की कमी को लेकर खाली ट्रक को खाली कर थाने के करीब लगा दिया गया था।जो दिनांक 07.06.2023 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी।जिसके संबंध में ताजपुर (हलई ओ०पी०) कांड सं0-319/23 दिनांक 09.06.2023 धारा 379 मा०द०वि० के अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देख पुलिस अधीक्षक ने की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, विनय तिवारी  द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटोरी के नेतृत्व में S I T टीम का गठन किया गया था जिसमें पुलिस निरीक्षक, अनिल कुमार,संजय कुमार, विक्रम आचार्य, पवन कुमार, राजन कुमार, राहुल कुमार को शामिल किया गया था। अनुसंधान के क्रम में S.I.T. टीम के द्वारा कई CCTV  फुटेज को  खंगाला तो पता चला कि चोरी हुआ ट्रक 10 km के अंदर ही मौजूद है।दिनांक 17.06.2023 की रात्रि में सूचना संकलन के आधार पर रंग रोगन बदले इस ट्रक को इंजन और   बॉडी नंबर के आधार पर सरायरंजन थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरिओम लाईन होटल, भगवतपुर सरैया (सरायरंजन थाना) से चोरी हुई ट्रक के साथ तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।चोरों के पास से 03 मोबाईल फोन भी बरामद हुआ है।गिरफ्तार अपराधियों ने इसमें अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि शराब माफियाओं द्वारा उन्हें ट्रक चोरी कर झारखंड तक पहुंचने को कहा गया था।तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

 1-  अशोक कुमार पिता नागेश्वर राय सा0 जितवारपुर, कुमहारा थाना सरायरंजन, । 
2-  राजीव कुमार उर्फ राजू पिता हेमनारायण राय सा0 मऊरा थाना पातेपुर, जिला वैशाली।
 3-  रौशन कुमार पिता रंधीर राय सा0 भगवतपुर, थाना सरायरंजन जिला समस्तीपुर के रूप मे की गयी है।