गुरुचरण की लाश जिस दुकान के बाहर फंदे से लटकी मिली वह चंदेश्वर दास नामक व्यक्ति की अल्बेस्टर दुकान है जिसमें वह काम करता था और रात दिन उसी दुकान के अंदर रहता था। शुक्रवार की सुबह जब सड़क से लोग गुजर रहे थे तब लोगों को फंदे से लटकते हुए उसके शव को देखा।घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईं हैं और छानबीन मे जुट गई हैं।
Home
Samastipur
SAMASTIPUR : दुकान के कर्मी का बाहर फंदे से लटकता मिला शव ,उसी दुकान में करता था काम