अंगारघाट पुलिस ने बताया कि समस्तीपुर से ऑटो करीब 12 सवारी को लेकर अंगारघाट जा रही थी। इस दौरान सिक्कर ढाला के पास रोसड़ा की ओर आ रही स्कार्पियों ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो सवार दो महिला, 10 साल के मासूम समेत छह लोग जख्मी हो गए थे। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने महिला और किशोर को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का मोरदिवा पीएचसी में भर्ती किया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा हैं।
अंगारघाट थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश आर्य ने बताया कि सिक्कर ढाला के पास हादसे में एक बच्चा की मौत और छह-सात लोगों के घायल होने की सूचना है। एक महिला और एक किशोर के मौत की पुष्टि की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।