-->

Breaking News

लिफ्टर गैंग के 11 गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे ,कौड़ी के भाव बेचते थे चोरी की बाइक

DESK : गोपालगंज पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के कुल आठ कुख्यात वाहन चोर और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12 बाइक भी बरामद की है। यह कार्रवाई हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में भोरे और श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र में की गई है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद 
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों के द्वारा गोपालगंज के अलावा सिवान, छपरा और सीमावर्ती यूपी के जिलों से भी बाइक की चोरी की जाती थी। चोरों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, कई मोबाइल फोन और बाइक का लॉक खोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किया है।

गिरोह का मुख्य सरगना गुड्डू चौहान
एसपी ने बताया कि इस अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का मुख्य सरगना गुड्डू चौहान है। जिसके द्वारा इस गिरोह का संचालन किया जाता था। इस गिरोह में दूसरा मास्टरमाइंड अमित कुमार है। जिसके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स से बाइक का लॉक तोड़ा था और उसे आसानी से स्टार्ट कर वे फरार हो जाते थे।

10 से 30 हजार में बेची जाती थी बाइक
इन चोरों के द्वारा बाइक को शराब तस्करों को भी बेची जाती थी। चोरी के बाइक से शराब की तस्करी की जाती थी। चोरी की बाइक की कीमत 10 हजार से 20 हजार रुपये रखी जाती थी। एसपी ने बताया की चोरों के द्वारा गोपालगंज, सिवान, छपरा के अलावा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और देवरिया से भी बाइक की चोरी की जाती थी। फिर उस बाइक को 10,000 से लेकर 30000 की कीमत में बेची जाती थी।

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
एसपी ने कहा कि इस गिरोह के और सदस्यों की गिरफ्तरी को लेकर छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों के द्वारा चोरी की बाइक की खरीद बिक्री की गई है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं