BEGUSARAI : दिनकर ग्राम सिमरिया में सहस्त्र चंडी महायज्ञ के नौवें दिन आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के मौके पर देश के मशहूर भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने अपने मनमोहक भजन प्रस्तूति से श्रोताओं को झूमने पर किया विवश। वहीं प्रसिद्ध भजन कभी राम बनके कभी श्याम बनके सुनकर श्रोताओं ने तालियों की बौछार कर दी। वहीँ शाक्या ने दर्शकों के बीच मे जाकर अपनी प्रस्तूति से माहौल को गदगद कर दिया।