दरभंगा: मिथिला विश्वविद्यालय में रिजल्ट गड़बड़ी के सुधार के लिए लगाना पड़ रहा चक्कर,आवेदन जमा करने में छात्रों के छूट रहे पसीने
DARBHANGA : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों की भारी भीड़ जुटी। विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएं परीक्षा विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर पहुंचे थे। छात्रों की भीड़ को देखते हुए परीक्षा विभाग के सभी गेट बंद कर दिये गये। परेशान छात्रों में अपना आवेदन जमा करने की मारामारी रही। कइयों ने तो दीवार पर लटककर अपना आवेदन जमा कराया। कई छात्राएं अपना आवेदन जमा किये बिना ही बैरंग वापस लौट गईं।
बता दें कि विवि में अभी परीक्षाओं का सीजन चल रहा है। स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा 17 अप्रैल से होने वाली है। वहीं, पीजी फोर्थ सेमेस्टर की 24 अप्रैल से और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दो मई से होनी है। अभी स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा फॉर्म जमा हो रहा है। मंगलवार को अंतिम दिन है। बुधवार से फॉर्म जमा करने पर विलंब शुल्क देना पड़ेगा, लेकिन कई छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। आवेदन जमा करने वालों में ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक थी। सीतामढ़ी से पहुंचे मारवाड़ी कॉलेज के छात्र राहुल कुमार ने बताया कि पार्ट टू के रिजल्ट में फेल कर दिया गया है। सुधार करवाने आये हैं, लेकिन परीक्षा विभाग में भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। आवेदन जमा करने के लिए मारामारी है।
सीएम साइंस कॉलेज के छात्र रवि झा ने बताया कि पार्ट टू का फार्म ऑफलाइन भरे थे। रिजल्ट पेंडिंग है जिसके कारण पार्ट थ्री में न नामांकन हो रहा है और न ही फॉर्म भर पा रहे हैं। कॉलेज में विश्वविद्यालय जाने को कहा जाता है, पर यहां कोई सुनने वाला नहीं है। हायाघाट से पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि पार्ट टू का ऑफलाइन फॉर्म भरे थे, रिजल्ट पेंडिंग है। एसएमआरसीके कॉलेज, समस्तीपुर की छात्रा खुशी कुमारी ने बताया कि पार्ट थ्री का फॉर्म भरे हैं। ऑनर्स विषय एआईएच है, लेकिन फॉर्म के प्रिंट पर विषय इतिहास छपकर आ रहा है। भीड़ इतनी है कि आवेदन जमा करना मुश्किल लग रहा है। आवेदन लेने की प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश देखा गया। छात्रों का कहना है कि परीक्षा विभाग में छात्र चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन समय पर उनका काम नहीं होता। व्यवस्था का घोर अभाव है।
तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट में भी गड़बड़ी
पीजी के तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट में भी गड़बड़ी सामने आ रही है। कई छात्र अपना आवेदन जमा करने परीक्षा विभाग पहुंचे, लेकिन कुव्यवस्था के कारण इधर-उधर भटकते मिले। पीजी कॉमर्स तृतीय सेमेस्टर के छात्र सुनील साहू ने अपना अंकपत्र दिखाते हुए बताया कि सभी विषयों में उन्हें शून्य अंक है। यही स्थिति भोला कुमार सहनी की भी है। यह कैसे हो सकता है कि हर विषय में किसी छात्र को शून्य अंक ही मिले हों। वहीं, मनीष कुमार, हरिशंकर मंडल, आनंद कुमार, पीजी साइंस के नरेश कुमार आदि कई छात्रों ने बताया कि उन्हें एक विषय में अंक ही नहीं दिया गया है।
छात्रों से आवेदन लेकर प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। अगर स्थिति नहीं संभली तो तिथि विस्तार पर भी विचार किया जा सकता है।
-प्रो. मुश्ताक अहमद, कुलसचिव
कोई टिप्पणी नहीं