-->

Breaking News

भारतीय रेलवे में निकली बंपर बहाली, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल्स

DESK : बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के द्वारा ग्रुप सी या तत्कालीन ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) के रुप में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भारतीय रेलवे के द्वारा ये नोटिफिकेशन सात अप्रैल को जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन को www.rrcjaipur.in या nwr.indianrailways.gov.in पर देखा जा सकता है. नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे के द्वारा 283 पदों पर बहाली होनी है.

छह मई तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी सात अप्रैल से छह मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें www.rrcjaipur.in या nwr.indianrailways.gov.in पर जाकर सबसे पहले नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ना होगा. इसके बाद मांगी गयी पूरी जानकारी को देना होगा. अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे के द्वारा गलत भरा हुआ फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. ऐसे में आवेदन करते समय पूरी सावधानी रखने की जरूरत है. रेलवे के द्वारा निकाले गए 283 पदों में 120 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं. जबकि ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 पद आरक्षित हैं.



बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
जानें क्या है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर बहाली के लिए अभ्यर्थी को दसवीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही, किसी भी ट्रेड से आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए. इसके बारे में नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल दी गयी है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 42 वर्ष से कम होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी गयी है. आयु की गणना एक जुलाई 2023 के आधार पर होगी. बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

कोई टिप्पणी नहीं