-->

Breaking News

बिहार में निकली 10 हजार से ज्यादा सर्वेकर्मियों की भर्ती, क्लर्क, अमीन, कानूनगो वैकेंसी के लिए करें आवेदन

बिहार सरकार 10101 सर्वेकर्मियों की भर्ती करेगी। बुधवार को इसका विज्ञापन भी जारी हो गया। इन सर्वेकर्मियों में विशेष सर्वेक्षण सहायक, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन और विशेष सर्वेक्षण लिपिक के पद शामिल हैं। 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के अधीन विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मानदेय आधारित संविदा पदों पर नियोजन किया जाएगा। इसके तहत ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर पैनल निर्माण किया जाएगा। ये नियुक्ति बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा किया जाएगा।

विभाग के नोडल पदाधिकारी ने नियुक्ति की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी है। इसके अनुसार रजिस्ट्रेशन-ऑनलाइन आवेदन भरने व शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तिथि 13 अप्रैल होगी। इस दिन से योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गयी है। 

इसी दिन उन्हें परीक्षा शुल्क भी जमा कर देना होगा। अभ्यर्थी 18 मई से 20 मई के बीच अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड अपलोड करने व अन्य जानकारी बाद में दी जाएगी। विस्तृत जानकारी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

इस प्रकार होगा वेतन:
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी - 59 हजार
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो - 36 हजार
विशेष सर्वेक्षण अमीन - 31 हजार
विशेष सर्वेक्षण लिपिक - 25 हजार

रिक्तियां व योग्यता
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी - 355 
योग्यता - सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन। 2 साल का अनुभव।

विशेष सर्वेक्षण कानूनगो - 758
योग्यता - तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। 2 साल का अनुभव।
विशेष सर्वेक्षण अमीन - 8244
योग्यता - तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। 2 साल का अनुभव।

विशेष सर्वेक्षण लिपिक - 744
योग्यता - ग्रेजुएशन।
आवेदन फीस 
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी,बीसी - 800 रुपये
एससी, एसटी - 400 रुपये
फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग से किया जा सकता है।
विशेष सर्वेक्षण लिपिक - 744
योग्यता - ग्रेजुएशन।

Source - live hindustan


कोई टिप्पणी नहीं