-->

Breaking News

LNMU के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में 15, द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा

DARBHANGA :  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2022-24) में नामांकन की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब छात्र-छात्राएं 15 अप्रैल तक आवंटित पीजी विभाग या कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे। पूर्व में नामांकन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित थी। डीएसडब्ल्यू डॉ. विजय कुमार यादव ने इस संबंध में सूचना जारी करते हुए सभी पीजी विभागाध्यक्षों एवं पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दिया है। पीजी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे नामांकन के बाद 18 अप्रैल तक नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची डीएसडब्ल्यू कार्यालय में उपलब्ध करा दें। 

सूची उपलब्ध नहीं होने पर समझा जायेगा कि संबंधित छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए विभाग में उपस्थित नहीं हुए और उन सीटों को रिक्त मानकर द्वितीय सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं, पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची डैश बोर्ड पर 18 अप्रैल तक अपलोड कर देंगे। यदि अपलोड करने में समस्या हो तो सूची डीएसडब्ल्यू कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे।

 डीएसडब्ल्यू डॉ. यादव ने बताया कि पीजी के कुल 16 हजार 370 सीटों के लिए कुल 26 हजार 160 आवेदन प्राप्त हैं। इनमें से प्रथम चयन सूची में 13 हजार 466 छात्र-छात्राओं की सूची जारी की गई थी जिनका नामांकन 31 मार्च से चल रहा है। प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन की सूची प्राप्त होने के बाद जिन विषयों में सीटें रिक्त बचेंगी, उन विषयों में नामांकन के लिए द्वितीय सूची जारी की जायेगी।

आज से शुरू होगी फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षा:

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं 12 अप्रैल से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुरू हो जायेंगी। इसको लेकर पीजी विभागों व कॉलेजों ने तैयारी कर ली है। प्राय: सभी पीजी विभागों एवं पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए बुधवार को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। पीजी जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अजय नाथ झा ने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। वहीं, एमएलएसएम कॉलेज में भी इंडक्शन प्रोग्राम के आयोजन को लेकर मंगलवार को विभागीय बैठक की गयी।

एलएनएमयू के पीजी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-23 एवं चतुर्थ सेमेस्टर 2020-22 मेंनामांकन अब 17 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक होगा जानकारी देते हुए छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में घोषित नामांकन की तिथि 6 अप्रैल तक निर्धारित था जिसे बढ़ाकर 17 से 20 अप्रैल तक किया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय छात्रों की सुविधा के लिए किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं