2023/02/08

SAMASTIPUR :हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के मोहीउदीननगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई, मौत से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मोहिउद्दीननगर सामुदायिक अस्पताल में प्रसव के एक महिला की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। 

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार भी किया। हंगामे के कारण काफी देर तक अस्पताल में अफरातफरी मची रही। मिली जानकारी के अनुसार, मोहिउद्दीननगर के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के टारा निवासी सत्येन्द्र सदा की पत्नी बविता देवी (28) को बुधवार सुबह प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। प्रसव के करीब एक घंटे के बाद उसकी मौत हो गयी। हालांकि नवजात सुरक्षित है।

परिजनों का कहना था कि बच्चे के जन्म के बाद नर्स और दाई ने पांच सौ रुपये की मांग की। जिस पर चार सौ रुपये दिया गया, लेकिन वह पांच सौ रुपये लेने पर अड़ी रही। परिजनों के अनुसार, नर्स का कहना था कि पूरे रुपये लेने के बाद ही वह प्रसव देने वाली महिला के इलाज की प्रक्रिया पूरी करेगी। 

इससे महिला की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिजन सहित गांव से दर्जनों लोग सीएचसी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इस क्रम में बीच बचाव करने आये चिकित्सा पदाधिकारी के साथ लोगों ने धक्का मुक्की भी की। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि महिला को खून की कमी थी। जिससे उसकी स्थिति अच्छी नहीं देख बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन उसके साथ कोई पुरुष नही था जिसकी वजह से उसे परिजन नहीं ले गए।