SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बुधवार को एक बंद कमरे में शहर के एक बड़े केमिकल कारोबारी के चालक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। चालक की पहचान नेपाल के दरहिया गांव के जनक यादव का पुत्र सुरेश कुमार यादव 45 वर्ष के रूप में की गई है।
बताया गया है कि सुरेश समस्तीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल कारोबारी के यहां चालक के रूप में वर्षों से कार्य किया करता था। वह मोहनपुर में एक किराए के मकान में रहता था। बुधवार को दिन के 11:00 बजे तक जब उसकी किवाड़ नहीं खुली तो लोगों को शक हुआ कि लोगों ने रोशनदान से देखा तो सुरेश बेड पर सोया हुआ था। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने किवाड़ को तोड़ा गया तो सुरेश अपने बेड पर मृत पाया गया।
बताया गया कि सुरेश यहां अकेला ही रहता था जबकि उसके दो बच्चे वैशाली के महुआ में रहकर पढ़ाई करते थे। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी दरोगा संजय कुमार का कहना है कि सुरेश हार्ट की बीमारी से पीड़ित था संभव है कि सुप्तवस्था में हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई है। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। इस मामले में बाहर हाल यूडी केस दर्ज किया जा रहा है।
उधर कारोबारी के चालक के बंद कमरे में शव मिलने की सूचना आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई । देखते ही देखते बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बताया गया कि सुरेश के दो बच्चे हैं जबकि उसकी पत्नी की वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है।