BEGUSARAI : बेगूसराय में बुधवार की दोपहर एनएच 31 पर टैंकर और बरौनी अंचलाधिकारी के वाहन के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में सीओ के सरकारी वाहन के चालक, सिपाही और सीओ जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा। टक्कर इतना जोरदार था कि सीओ के सरकारी वाहन के परखच्चे उड़ गए।
घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर के पास एनएच 31 पर क्रासिंग के समीप घटी है। बताया जा रहा है कि बरौनी सीओ सुमन कुमार इंटरमीडिएट की परीक्षा की ड्यूटी में थे। इसी को लेकर वह क्वेश्चन पेपर लेकर बेगूसराय परीक्षा केंद्र जा रहे थे। तभी सुशील नगर के पास और सीओ के वाहन और टैंकर में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में सीओ का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में सीओ के वाहन के चालक और दो सिपाही जख्मी हो गए। जबकि सीओ को भी मामूली रूप से चोटें आई है।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पर सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और वाहन को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। आपको बता दे कि घायलों में सीओ वाहन पर सवार दारोगा अनिल कुमार सिंह, होमगार्ड जवान, परविंदर यादव, उदय कुमार झा और चालाक धर्मेंद्र कुमार शामिल है।