2023/02/20

SAMASTIPUR :दो ट्रकों की टक्कर के बाद तेल लूटने की मची होड़, बाल्टी और केन लेकर दौड़े लोग

SAMASTIPUR :समस्तीपुर में रविवार को दो ट्रकों की सीधी टक्कर हो गई। बंगरा थाना क्षेत्र के एन एच 28 मुसरीघरारी -मुजफ्फरपुर पथ स्थित रजवा लाइन होटल के पास रविवार को दो ट्रकों के आमने-सामने के टक्कर में दोनो ट्रक के चालक व खलासी जख्मी हो गया । जख्मी चालकों को स्थानीय लोगों की मदद से बंगरा थाने की पुलिस ने ताजपुर रेफरल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। 

ग्वालियर से बेगूसराय जा रही सरसों तेल से लदा ट्रक एवं मुसरीघरारी की ओर से मोतिहारी जा रहा गिट्टी लदा ट्रक रजवा लाइन होटल के पास आमने-सामने से टकरा गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर सरसों तेल बहने लगा।टक्कर के बाद सरसो तेल लूटने की लगी होड़, अफरा-तफरी सरसों तेल को बहते हुए देख स्थानीय लोगों ने डब्बा, बाल्टी, गैलन आदि लेकर सरसों तेल को लेने में जुट गए। सरसों तेल से लदे ट्रक का ड्राइवर व खलासी कानपुर के रहने वाले निलेश राजपूत एवं दिनेश कुमार बताए गए। वहीं गिट्टी लदे ट्रक के ड्राइवर व खलासी मोतिहारी के छोटे लाल महतो व नरेश कुमार बताए गए। सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए।