SAMASTIPUR :समस्तीपुर में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें पूर्व मुखिया की मौत हो गयी है. विभूतिपुर थाना क्षेत्र की ये घटना बताई जा रही है. जहां पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. जबकि सत्यनारायण प्रसाद जख्मी हैं.घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अस्पताल में पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
सुरेंद्र प्रसाद सिंह विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण के पूर्व मुखिया थे। वह चिमनी व्यवसायी थे। वहीं उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह को कई गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया। इलाज के दौैरान उनकी भी मौत हो गई।बताया जाता है कि पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने सहयोगी सत्यनारायण सिंह के अपने चिमनी जा रहे थे। इसी दौरान महना चौर में मरडीहा स्कूल के पास घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों को इस बात का कोई अनुमान नहीं था कि ऐसी घट सकती है। इसलिए वे भाग भी नहीं सके। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े। वारदात का सीन देखकर घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बाइक सवार अपराधी बाइक से फरार हो गए । इसके बाद परिजन दोनों को गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पूर्व मुखिया को मृत घोषित किया। वहीं उनके सहयोगी को गंभीर हालत देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया है।