2023/02/12

SAMASTIPUR में दाह संस्कार से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर पलटी, एक की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले की मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बोथ नाला चौक के पास दाह संस्कार से लौट रही एक ट्रैक्टर के पलटने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। इनमें तीन की हालत नाजुक बतायी गयी है। तीनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। हादसे में मरने वाले युवक की पहचान मोहिउद्दीननगर के हरैल निवासी बिरजू पासवान (25) के रूप में की गयी है। 

हादसे में हरैल गांव के संजीव पासवान, बेचन पासवान, पृथ्वी पासवान, दीपक पासवान सहित कुल छह लोग जख्मी हो गए। सभी को सीएचसी मोहिउद्दीननगर से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। सीएचसी पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।लोगों ने बताया कि बिरजू अपनी चाची बुधनी देवी का दाह संस्कार करने ग्रामीणों के साथ मोहनपुर थाना के पत्थर घाट गया था। गंगाघाट पर अंतिम संस्कार के बाद सभी ट्रैक्टर से गांव लौट रहे थे। बोथ नाले के समीप मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया। इससे उस पर सवार लोग नीचे दब गए। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने दबे लोगों को निकालकर सीएचसी मोहिउद्दीननगर भेज दिया। वहां बिरजू पासवान को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य जख्मी को पीएमसीएच रेफर कर दिया।