2023/02/12

CM Nitish Kumar के यात्रा से 2 दिन पहले मुजफ्फरपुर में मिले 3 टाइम बम

 बिहार के Muzzafarpur  में CM Nitish Kumar के समाधान यात्रा से दो दिन पहले time bomb मिलने से सनसनी फैल गई है। Nitish Kumar 14 फरवरी को समाधान यात्रा पर मुजफ्फरपुर आने वाले हैं। बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जांच के लिए  एंजेंसियां पहुंच गई हैं। जिले को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। 



मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा के तीन कोठिया मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात स्मैक तस्कर के अड्डे पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस तीन टाइम बम बरामद किए। यह शहर को दहलाने की बड़ी साजिश बताई जा रही है। शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल से महज 500 मीटर की दूरी पर टाइम बम मिले हैं। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए दो को हिरासत में लिया है। आतंकी कनेक्शन की आशंका को लेकर STS, IB व NIA की Team सक्रिय हो गई है। 400 ग्राम स्मैक बनाने का कच्चा माल, 150 पुड़िया स्मैक, पिस्टल की गोली के पांच खोखे और 20 हजार नकद भी मिले हैं।


NIA, IB और STS की Team पूछताछ कर रही

Police Team ने बरामदगी की सूचना मुख्यालय को दी। इसके बाद NIA, IB और STS की Team ने हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की। पूछताछ में मिले input के आधार पर STS उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर समेत कई इलाके में छापेमारी कर रही है। आशंका है कि बम UP से लाए गए थे। पकड़े गए आरोपितों में तीन कोठिया मोहल्ले का मो. जावेद, उसका भांजा मो. सैफ उर्फ शीबू औ बुलंदशहर के मंडी चौक थाना के चालीसफुट्टा मोहल्ला का मो. शकील के पुत्र मो. उमैर शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने मो. जावेद की गिरफ्तारी की घोषणा कर दी है।
SSP राकेश कुमार ने बताया कि बरामद बम कम तीव्रता वाले थे। मकान या बिल्डिंग ध्वस्त नहीं होता, लेकिन भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे जंक्शन, Bus Stand, बाजार में विस्फोट से भारी नुकसान हो सकता था। बरामद बम को STS के दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया है। दो बम में लोकल घड़ी और एक में Digital घड़ी लगी थी। इसमें स्विच नहीं था। हालांकि, कुछ मिनटों में स्विच लगाकर सेट समय पर विस्फोट किया जा सकता था। SSP ने बताया कि इन बमों को शहर में कहां लगाया जाना था? उद्देश्य क्या था? इन बिंदुओं पर तीनों युवकों से पूछताछ चल रही है।

पकड़े गए युवकों में एक उत्तर प्रदेश का

स्मैक माफिया जावेद का भांजा मो. सैफ पहले महाराष्ट्र में था। वहां से पश्चिम बंगाल गया। पांच माह पहले मुजफ्फरपुर लौटा। अभी यूपी के फेरीवाले युवाओं के साथ कपड़ा का व्यवसाय कर रहा था। उसके पिता बिजली विभाग से रिटायर कर्मचारी हैं। तीन कोठिया से पिछले अक्टूबर में 70 लाख के ब्राउन शुगर और 10 लाख के स्मैक व विदेशी पिस्टल के साथ पकड़े गए मो. परवेज से मो. जावेद का जुड़ाव है। DIU की टीम दो सप्ताह से स्मैक की बड़ी खेप के साथ घातक हथियार पहुंचने की सूचना पर alert थी। इसी आधार पर यह कामयाबी मिली है।

फेरीवाला बन घूम रहे थे कई युवा

उमैर के अलावा बुलंदशहर के कई युवक फेरी में कपड़ा बेचने के नाम पर शहर में घूम रहे थे। उसके साथी छापे के बाद से लापता हैं। पुलिस को कपड़ा के बंडल के बीच झोले में बम मिला
Credit :live hindustan