बिहार के Muzzafarpur में CM Nitish Kumar के समाधान यात्रा से दो दिन पहले time bomb मिलने से सनसनी फैल गई है। Nitish Kumar 14 फरवरी को समाधान यात्रा पर मुजफ्फरपुर आने वाले हैं। बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जांच के लिए एंजेंसियां पहुंच गई हैं। जिले को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है।
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा के तीन कोठिया मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात स्मैक तस्कर के अड्डे पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस तीन टाइम बम बरामद किए। यह शहर को दहलाने की बड़ी साजिश बताई जा रही है। शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल से महज 500 मीटर की दूरी पर टाइम बम मिले हैं। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए दो को हिरासत में लिया है। आतंकी कनेक्शन की आशंका को लेकर STS, IB व NIA की Team सक्रिय हो गई है। 400 ग्राम स्मैक बनाने का कच्चा माल, 150 पुड़िया स्मैक, पिस्टल की गोली के पांच खोखे और 20 हजार नकद भी मिले हैं।
NIA, IB और STS की Team पूछताछ कर रही
SSP राकेश कुमार ने बताया कि बरामद बम कम तीव्रता वाले थे। मकान या बिल्डिंग ध्वस्त नहीं होता, लेकिन भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे जंक्शन, Bus Stand, बाजार में विस्फोट से भारी नुकसान हो सकता था। बरामद बम को STS के दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया है। दो बम में लोकल घड़ी और एक में Digital घड़ी लगी थी। इसमें स्विच नहीं था। हालांकि, कुछ मिनटों में स्विच लगाकर सेट समय पर विस्फोट किया जा सकता था। SSP ने बताया कि इन बमों को शहर में कहां लगाया जाना था? उद्देश्य क्या था? इन बिंदुओं पर तीनों युवकों से पूछताछ चल रही है।
पकड़े गए युवकों में एक उत्तर प्रदेश का
)-min.webp)