SAMASTIPUR: समस्तीपुर जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। जिले में अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले 12 घंटा में बेखौफ अपराधियों ने एक के बाद एक करके तीन लोगों की हत्या कर दी। ताजा मामला पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक का है जहां सोमवार की अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक निजी अस्पताल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रथम घटना कल रविवार शाम को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर हाई स्कूल के पीछे मोरवा जाने वाली खरंजा सड़क पर अपराधी ने शुभम कुमार के सिर में गोली मार दी थी, जो कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. दूसरा घटना कल रविवार शाम को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के आरा टोली स्थित लीची बागान में अनमोल शर्मा को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.तीसरा घटना समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक के समीप सोमवार अगले सुबह नवीन ठाकुर को गोली मारकर हत्या कर दी है.
समस्तीपुर में सोमवार की अहले सुबह अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक के पास हुई। चंदन चौक पर स्थित चाइल्ड केयर के संचालक की हत्या हुई है। संचालक अपने प्रतिष्ठान के बाहर सुबह खड़े थे, उसी वक्त अज्ञात अपराधी ने उन्हें गोली मार दी।
मृतक का पहचान समस्तीपुर जिला की पटोरी थाना क्षेत्र के शिवरा पंचायत के सैदपुर गांव के वार्ड संख्या 1 के रहने वाले राजकुमार ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र नवीन ठाकुर के रूप में किया गया है । ग्रामीणों का कहना है कि वह ऐसे व्यक्ति थे जिनका कोई पूर्व से गांव में विवाद तक नहीं हुआ था।
घटना के संबंध में बताया गया है कि पटोरी के चंदन चौक के पास निजी क्लीनिक चलाने वाले नवीन कुमार अपने क्लीनिक पर थे ।इसी दौरान सुबह करीब 3:00 बजे उन्हें फोन कर बाहर कुछ लोगों ने बुलाया। जब वह बाहर निकले तो उन्हें ताबड़तोड़ गोली मार दी। गोली की आवाज पर जुटे हॉस्पिटल के कर्मी और आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई ।इस घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश का माहौल व्याप्त है।