2023/02/27

समस्तीपुर में लड़की को लेकर भागा दो बच्चों का पिता,खोजबीन में जुटी पुलिस

SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर जिले में हलई ओपी क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों के पिता ने एक युवती को घर भगा लिया। इस बाबत युवती के परिजन ने हलई ओपी में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि तीन दिन पहले युवती अचानक घर से गायब हो गई।

खोजबीन के बाद पता चला कि वह रिश्ते के एक युवक के साथ गयी है। इसके बाद पुलिस उक्त युवक को पकड़ने के लिए उसके घर पर छापेमारी की तो वह युवती को लेकर फरार हो गया। अनुसंधानकर्ता रतन पासवान आरोपी युवक का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा है। जिससे सही लोकेशन ढूंढने में परेशानी आ रही है।