इसी दौरान मुन्नी के पिता रामपुर दयाल गांव निवासी कैलाश पासवान ने किसी अनहोनी को भांपते हुए 112 नंबर पर डायल कर सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी। तब मुन्नी के पिता ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही 112 की टीम बिरसिंहपुर गांव पहुंची। वहां हाथ-पैर बांधकर रखी गई महिला को मुक्त कराया। साथ ही स्थानीय थाने को सूचना दी। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।पीड़िता के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उसके पिता के साथ मायके से आए मुखिया मोना कुमार ठाकुर ने बताया कि ससुरालवालों ने मुन्नी के साथ अच्छा नहीं किया है।
Home
Samastipur
SAMASTIPUR : ससुराल में मुँह हाथ पैर बांध बहु को पीटा,नतनी फोटो खींच नाना को भेजा,पुलिस मुक्त कराया
2023/02/26
SAMASTIPUR : ससुराल में मुँह हाथ पैर बांध बहु को पीटा,नतनी फोटो खींच नाना को भेजा,पुलिस मुक्त कराया
SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिला से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहां एक 3 बच्चों की मां को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मुंह हाथ पैर बांधकर पीटने का फोटो सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहा हैं, ये मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 का बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि बिरसिंहपुर गांव निवासी सुशील पासवान के पुत्र सुजीत पासवान की पत्नी पीड़िता मुन्नी देवी विगत दो रोज पूर्व अपने मायके मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल अपने ससुराल से लौट कर आने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में बांधकर पीटने व एक घर में हाथ पैर बांधकर रखने पर मायके वालों ने टेलिफोनिक संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं देने पर किसी अनहोनी होने की बात समझ कर शनिवार को अपनी पुत्री मुन्नी से मिलने के लिए आया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलने से परहेज करते हुए अनभिज्ञता जताई।