मौके से पुलिस को खाली खोखा मिला है। खून से लथपथ शिक्षिका स्कूल में तड़प रही थी। उसे छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में एंबुलेंस से लाया गया। वहीं डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगरा थानाध्यक्ष शिवनाथ राम व अन्य पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए थे। जख्मी शिक्षिका का बयान दर्ज नहीं हो पाया था। परिजन भी पहुंचे हुए थे। बताया गया है कि अपराधी सोमवार को भी गोली मारने की फिराक में आये थे। वहीं छपरा सदर अस्पताल में घायल अपने सहकर्मी को देखने के लिए स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक संघ के नेता भी पहुंचे हुए थे। डीएसपी ने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी । इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गोली कांड में घायल शिक्षिका नमिता कुमारी का मायका पानापुर प्रखण्ड की सतजोड़ा पंचायत में है। इनकी शादी नगरा प्रखंड की तुजारपुर पंचायत के तुजापुर गांव स्थित चन्द्रेश्वर सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह के साथ हुई है। जानकारों की मानें तो एक दशक पूर्व से ही विवाद होने के कारण न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। वहीं शिक्षिका का एक 12 वर्षीय पुत्र भी है जो इस वक्त आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। शिक्षिका के पति अभी उत्तर प्रदेश पुलिस के अंतर्गत अयोध्या थाने में कार्यरत हैं।
उक्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल तीन शिक्षक कार्यरत हैं। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका व एक सहायिका मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्ति हैं। इसलिए सहायक शिक्षिका नमिता अकेले ही विद्यालय को संचालित कर रही थीं। विद्यालय में अकेली होने के कारण ही लगभग दो बजे के आस पास अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।