2023/02/17
बिहार : IPS अधिकारी के घर में चोरी, 40 साल पुराने गहने और नगदी ले गए चोर
PATNA : राजीव नगर थाना क्षेत्र के अशोकपुरी कालोनी में आइपीएस अधिकारी के घर में घुसे तीन चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़ करीब दस लाख की ज्वेलरी और पांच लाख नकद उड़ा ले गए।सूरज कुमार वर्मा मध्य प्रदेश के नीमच एसपी व वर्ष 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। उनकी पत्नी भी मध्य प्रदेश में ही आइपीएस अधिकारी हैं।घटना की सूचना मिलते ही राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। घटना मंगलवार तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच की है। एसपी के पिता नागेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे के पास गए हुए थे। आवास की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में उनकी बेटी और पत्नी राजेश्वरी प्रसाद सिन्हा सो रही थीं।