मैरवा थाना क्षेत्र के धनौर गांव की रहने वाली नाजमा खातून की बगल के ही सेमरा गांव के मिथुन राम से 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेमी प्रेमिका ने अपने परिवार के मर्जी के खिलाफ 23 अप्रैल 2022 को कोर्ट में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों कुछ महीने तक हंसी खुशी के साथ जिंदगी बिताने लगे। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इनकी शादी से खुश नहीं थे। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग अपने लड़के पर प्रेमिका को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। प्रेमिका को प्रताड़ित किया जाने लगा।
इसी दौरान प्रेमी अपने पत्नी को उसके मायके छोड़ आया और कुछ दिन बाद वापस लेकर जाने की बात कह कर चला गया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी प्रेमी पति अपनी पत्नी को लेने ससुराल जब नही पहुंचा, तब प्रेमिका ने उससे कई बार संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। जिसके बाद प्रेमिका खुद से अपने ससुराल जा पहुंची। जहां उसके ससुराल वालों ने पति की गैर मौजूदगी में उसे मारपीट कर भगा दिया।
वहीं अपने पति की तलाश में प्रेमिका थाने की चक्कर लगा रही। प्रेमिका ने थाने में पहुंचकर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ आवेदन दिया है, जिसमें जिक्र किया गया है कि उसका पति 2 लाख रुपया और उसके सारे गहने लेकर फरार हो गया है। पीड़ित पत्नी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है की मुझे अपने मायके में नहीं रहना है। मैंने अपने मां बाप का इज्जत नहीं रखा है तो अब मैं मायके में क्यों रहूं।जिसके लिए इज्जत लुटाई है उसी के साथ जिंदगी बिताऊंगी, मरेंगे या जिएंगे उसी के साथ रहेंगे।