बिहार पुलिस की बड़ी लापरवाही... ऑटो से लटक रहा था शव, रस्सी से बांधकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा
SAHARSA :सहरसा पुलिस लावारिश शव के लिए एक अदद एंबुलेंस तक की व्यवस्था नहीं कर पाती है। एंबुलेंस तो दूर की बात उसे जिस ऑटो में भेजा गया उस ऑटो के पीछे शव को रख रस्सी के सहारे बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेज अपने कर्तव्य से छुटकारा पा ली। पुलिस का यह चेहरा सोनवर्षा कचहरी ओपी से सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली कि पर मीनिया हाल्ट के समीप गेहूं के खेत में एक शव पड़ा है।
इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंच पंचनामा बना कर चौकीदार सुमन कुमार के साथ पोस्टमार्टम के लिए एक ऑटो पर शव को लाद कर सदर अस्पताल भेज दिया।सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल तक ऑटो के पीछे लादकर हॉस्पिटल लाया गया। घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल से परमिनियां की दूरी छह किलोमीटर है। लावारिश शव को ऑटो के पीछे तकरीबन 6 किलोमीटर तक रस्सी से बांधकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ऑटो चालक ने बताया कि सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस के निर्देश पर शव को ऑटो पर लादा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं