मोहनपुर पटोरी पथ के मोहनपुर चौर में बजरंग बली मंदिर के निकट पाये गये शव के मामले में एसपी विनय तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि आदित्य कुमार (15) की हत्या की प्राथमिकी उसके परिजनों ने दर्ज करायी थी. इसमें किसी को नामजद नहीं किया था. इससे आरोपितों को धर-पकड़ में विलंब हुआ. पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए मामले के पांचवें दिन उद्भेदन कर लिया. यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ पाया गया.
एसपी ने बताया कि इस मामले में दुबली देवी नामक महिला एवं उसके पुत्र राहुल कुमार (18) को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. बताया कि राहुल कुमार खालिसपुर में अपनी बुआ के घर रह कर इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था. देर रात उसकी मां ने फोन कर बताया कि घर में एक किशोर आपत्तिजनक स्थिति में घुस आया था. उसे कमरे में बंद कर दिया गया है. फोन पर मां की सूचना के बाद राहुल कुमार रात ही में बाइक से घर आ गया. उसने घर में बंद किये गये आदित्य कुमार के साथ डंडे से मारपीट की. इससे वह लहुलुहान हो गया. उसकी मौत हो गयी. घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए राहुल कुमार मां दुबली देवी के सहयोग से बाइक पर बांध कर आदित्य कुमार को मोहनपुर चौर ले गया. पेड़ से मोफरल से बांध कर लटका दिया.
घटना के विरोध में दिन भर महनार- मोहिउद्दीननगर पथ जाम रखा गया था. श्वान दस्ता भी बुलाया गया था. तत्काल हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस विफल रही थी. एसपी ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद राहुल कुमार इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए बुआ के यहां चला गया. परीक्षा देता रहा. इससे शक नहीं हुआ. मंगलवार को घटना के पांचवें दिन पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह नहीं बताया कि आदित्य किसके साथ आपतिजनक अवस्था में पाया गया था. हत्या में प्रयुक्त लाठी, बाइक, दुपट्टा एवं मृतक के मोबाइल को बरामद कर लिया है. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Source - prabhat khabar