-->

Breaking News

SAMASTIPUR : बेरहम बाप ने 5 साल की बेटी को गर्म सलाखों से दागा, पैर तोड़ा- उखाड़ा कान, हॉस्पिटल में कराया भर्ती

SAMASTIPUR : समस्तीपुर में पिता ने 5 साल की बेटी का कान उखाड़ लिया। वह चीखती रही, लेकिन दिल नहीं पसीजा। उसे लोहे की सिक्कड़ में टांग दिया, फिर गर्म सलाखों बेरहमी से पिटाई की। पैर को भी तोड़ दिया।मामला पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव की है। 

निर्दयी पिता मंटून राय ने लोहे की जंजीर में बाधकर पहले पिटाई की और फिर गर्म सलाखों से दाग दिया। उसने मरोड़ कर बेटी का पैर तोड़ने के साथ उसका कान भी उखाड़ लिया। बच्ची को गंभीर हालत में पटोरी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। समस्तीपुर सदर अस्पताल से भी बच्ची को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

वहां वह जिंदगी की जंग लड़ रही है। बच्ची की मां पति की प्रताड़ना से तंग होकर मायके में रहती है। पटोरी थानाध्यक्ष जयकांत साव ने बताया कि पटोरी पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां व दादा को थाने बुलाया है। दोनों ने मंगलवार सुबह आने की बात कही है। परिजनों के आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में बेटी के साथ रहे पिता ने माना कि उससे गलती हुई है।पटोरी थाना क्षेत्र के उत्तरी धमौन निवासी मंटून राय पेशे से ठेला चालक है। 

वह अक्सर अपनी पत्नी की पिटाई करता था। इसके कारण उसकी पत्नी बीते होली के समय ही अपने मायके चली गई थी। घर में उसकी दो छोटी बेटियां अपने पिता के साथ रहती हैं। लोगों ने बताया सोमवार को मंटून ने अपनी छह साल की बच्ची को क्रूरता से पीटा। पिता की क्रूरता की शिकार शिवानी अस्पताल में दर्द से बेहाल है। सदर अस्पताल, समस्तीपुर में भर्ती शिवानी ने बताया कि उसका पिता अक्सर उसकी मां को पीटता था। इससे परेशान होकर वह मायके चली गई। शिवानी और उसकी दूसरी बहन अपने पिता के साथ रहती है। आरोप है कि जब भी बहनें पिता के पास जाती हैं, वह मारता-पीटता है। घटना की सभी लोग निंदा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं