2023/02/23

SAMASTIPUR: फंदे पर लटकती मिली नवविवाहिता, मायके वाले बोले- दहेज में नहीं दी पलंग तो प्रताड़ित कर मार डाला

SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड 9 में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मृतका सुलेखा कुमारी गांव के पप्पू कुमार कामत की 22 वर्षीय पत्नी बतायी गयी है। इसी थाना क्षेत्र के दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत के बारहगामावासी मृतक के भाई रामबाबू कामत की सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने घर से लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। 

इस संबंध में खानपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि प्राम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। वैसे पुलिस इसकी विस्तृत जांच कर रही है। अभी मृतका के परिजन ने कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर मृतका के मायके वाले ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

मृतका के भाई रामबाबू कामत ने बताया कि इसी साल फरवरी में उसने अपनी बहन की शादी धूमधाम से पप्पू से की थी। शादी के कुछ दिन बाद बहनोई पप्पू कुमार चार पहिया वाहन एवं पलंग के लिए सुलेखा को प्रताड़ित करने लगा। जिस पर उसने कुछ दिन बाद देने का आश्वासन दिया था। लेकिन मजबूरीवश नहीं दे सका। इसी को लेकर उसकी बहन सुलेखा की बहनोई पप्पू कुमार कामत, सास एवं ससुराल के अन्य लोगों ने हत्या कर दी। उसकी बहन की हत्या करने के बाद सभी लोग घर से फरार हो गए। वह अपने एक संबंधी के यहां जा रहा था। जिस क्रम में रास्ते में उसे घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद उसने खानपुर पुलिस को सूचित किया।