2023/02/23

संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी

BEGUSARAI : बेगूसराय जिले के छौड़ाही सहुरी पंचायत के बाजितपुर गांव में बुधवार की दोपहर बाजितपुर कब्रिस्तान के बगल मे महिला के शव जलाने की सूचना मृतिका के पिता व परिजनों को लगी। सूचना पर मृत महिला मंजू देवी 21 के पति स्थानीय ग्रामीण मंजीत साह पेशर मदन साह व उसके परिजन शव छोड़ कर फरार हो गये। 

मिली जानकारी के अनुसार महिला की शादी नौ माह पुर्व बाजितपुर गांव में हुई थी। पति मंजित साह व उसके परिवार से उसकी अनबन रहती थी। बेटी के मौत की सूचना सुनकर पिता पवन कुमार साह, फेकन साह, ग्राम महरा, थाना सिघिंया, जिला समस्तीपुर घटना स्थल पर पहुंच शव को जलाने से रोक कर थाने को सूचना दी। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर शव कब्जे में लेकर थाना पहुंच गया। ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी।