2023/02/22

SAMASTIPUR : पूर्व मुखिया की हत्या मामले में पूर्व विधायक समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज

SAMASTIPUR : समस्तीपुर में बीते दिन विभूतिपुर के पूर्व मुखिया की हत्या मामले में पूर्व विधायक को आरोपी बनाया गया है. जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी.

समस्तीपुर में हुए डबल मर्डर मामले में दूसरे दिन मृतक पूर्व मुखिया के भाई रंजीत प्रसाद ने विभूतिपुर के पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह, उनके भाई लाल बाबू सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया। हत्याकांड के बाद से ही विधायक पर आरोप लगना शुरू हो गया था। इस घटना को शुरू से ही पंचायत की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा था। मामला के विभूतिपुर के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो की हत्या करने का हैं।

दोहरे हत्याकांड पर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिया गया था जिसमें कई लोगों को आरोपित किया गया है। आरोपित किए गए लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। घटना के कारणों की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है।