-->

Breaking News

समस्तीपुर में परीक्षा दे रही छात्रा काे चिट के साथ पकड़ा ,8 परीक्षार्थी एक्सपेल्ड

SAMASTIPUR : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा की शुरुआत बुधवार से की गई। पहले दिन पहली पाली में जहां विज्ञान व आर्ट के परीक्षार्थियों ने गणित की परीक्षा दी, वहीं दूसरी पाली में आर्ट व वोकेशनल के परीक्षार्थियों ने हिन्दी की परीक्षा दी। परीक्षा के पहले ही दिन पहली पाली में केंद्रों का निरीक्षण करने निकले डीएम योगेन्द्र सिंह ने बीआरबी कॉलेज सेंटर पर विमेंस कॉलेज की छात्रा कंचन कुमारी को चीट के साथ पकड़ लिया। 

छात्रा को पूरी परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। डीईओ मदन राय ने बताया कि पहले दिन जिला के 73 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा ली गई है। इसमें दोनों पालियों में 48941 परीक्षार्थी में से 48380 उपस्थित हुए। जबकि 561 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एक केंद्र पर डीएम ने छात्रा को चीट के साथ पकड़ा है। वहीं दलसिंहसराय के कुसुमवती कन्या विध्यालय से 8 परीक्षार्थी पकड़े गए। उन सभी को निष्कासित कर दिया गया है। बताया गया कि दूसरे दिन गुरुवार को पहली पाली में विज्ञान के परीक्षार्थी भौतिकी व दूसरी पाली में आर्ट के परीक्षार्थी अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं