एसपी के निर्देश पर तकनीकी आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय के नेतृत्व में अनुसंधान शुरू किया था।जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी आधार पर मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी शुरू की।जिसमें पुलिस को घटना के दौरान छीनी गई मोबाइल चौंदली से कंचन कुमार के यहां से बरामद हुआ।वहीं बाइक चंदौली के ही बिरजू कुमार के पास से बरामद की।उसके बाद पूछताछ के बाद घटना में शामिल 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान पुलिस को छीनी गई एक मोबाइल, 4 अन्य मोबाइल भी बरामद हुए।
घटना में शामिल चंदौली निवासी कंचन कुमार,विक्रम कुमार,बिरजू कुमार,देव सहनी, छोटू कुमार व महीसारी से सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार सभी बदमाशों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।वहीं फरार चंदौली के मंगल कुमार व विकास कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।