BEGUSARAI :बेगूसराय में प्यार, शादी, धर्म परिवर्तन और धोखे का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कश्मीर की रहने वाली लड़की एक युवक के घर पहुंची. उसका दावा है कि उस युवक से वो प्रेम करती है, धर्म बदलकर शादी भी कर ली है. आरोप है कि उसका पति उसे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। जिसका कनेक्शन सीधा 2000KM दूर कश्मीर से जुड़ा हुआ है। पहले मुस्लिम युवती से शादी करना.. फिर धर्म बदला कर हिंदू बनाना.. उसके बाद अपनाने से इंकार कर देना। यह पूरा बकाया मामला बेगूसराय के एक प्रेमी युवक से जुड़ा हुआ है। चलिए आपको डिटेल बताते हैं।
कश्मीरी युवती (समर हनीफ) धर्म परिवर्तन के बाद अंजली सिंह का आरोप है कि 19 मई 2022 को उसने बेगूसराय के लल्लू कुमार से कोर्ट मैरिज की थी और उसके बाद वह अपने पति के साथ वही कश्मीर में रह रही थी। उसका यह भी आरोप है कि सरस्वती पूजा में बिहार लाने की बात कही थी। लेकिन जब सरस्वती पूजा के बाद कोई फोन या मैसेज नही आया तो वह 200Km दूर बेगूसराय आ गई।
उसका यह भी आरोप है कि उसने प्यार को पाने के लिए अपना धर्म परिवर्तन भी किया। लेकिन फिर भी लल्लू कुमार धोखा देकर बिहार पहुंच गया। वही, लल्लू के पिता शंभू सिंह का कहना है की उसका बेटा कश्मीर में काम कर रहा था तभी कश्मीरी युवती (समर हनीफ) धर्म परिवर्तन के बाद अंजली सिंह से दोस्ती हो गई। फोन पर बातचीत भी होती थी इसी को लेकर लड़की कई बार बीरपुर आई थी जिसे वहां से वापस कर दिया गया था। लड़के के पिता का कहना है कि आज एक बार फिर लड़की आ गई और रहने की बात कही जिसे वापस कर दिया गया था।