2023/01/13

BIHAR : देर रात चोरी – छुपे गर्लफ्रैंड से मिलने पहुचा था आशिक, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर कराई शादी

DESK : बिहार के बेतिया में प्रेमी जोड़े की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ मंदिर में शादी करा दिया है। घटना योगापट्टी प्रखण्ड के लालगढ़ गांव की है। प्रेमी युगल को भागते हुए गांव के लोगों ने पकड़ दोनों की प्रेम कहानी सुनने के बाद बुधवार को शादी करा दी। योगापट्टी थाना क्षेत्र के लालगढ़ गांव के स्व. हरी महतो की लड़की पिंकी कुमारी के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत के शिवरही मठिया गांव निवासी प्रदीप साह का लडका रजनीश कुमार का प्रेम प्रसंग महीनों से चल रहा था। 

दोनों प्रेमी आए दिन रात के अंधेरे में छुपके मिला करते थे। लेकिन मंगलवार की रात दोनों को गांव के बगल के गन्ने के खेत में बातचीत करने की आवाज सुनकर एकत्रित कुछ ग्रामीणों ने घेर लिया। पूछताछ के बाद दोनों लाकर अलग अलग कमरे में बंद कर दिया गया। दोनों प्रेमी युगल के परिजनों की इस घटना की जानकारी दी गई। दोनों प्रेमी युगल के परिजनों के शादी की सहमति के बाद लालगढ़ गांव के माई स्थान मंदिर में लोकाचार युक्त सेन्दुर दान की प्रक्रिया कर विदाई कर दिया गया। घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है।