SAMASTIPUR : भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित सूक्ष्म लघु एवं उद्यम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक रंजीत साहनी ने उपस्थित लोगों को बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए रोजगार करने का सुनहरा मौका दे रही है। इस माध्यम से बेरोजगार लोग उद्योग लगाकर बेरोजगारी दूर कर सकते है। उन्होंने भावी उधमियों को मार्जिन मनी एव अनुदान के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि आधारित एव खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, वन आधारित उद्योग, कागज एवं रेशा उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, बहुलक एव रसायन आधारित उद्योग, ग्रामीण अभियांत्रिकी एव प्रौधोगिकी, वस्त्र एवं सेवा उद्योग कर सकते है।
उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 19 आवेदकों ने स्वरोजगार करने हेतु आवेदन किया, जिसका सुची संलग्न है उद्योगों को लगाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 25 लाख रुपये तक रोजगार हेतु राशि मिलेगी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों को 25 प्रतिशत व महिलाओं को 35 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। शहरी क्षेत्र में पुरुषों को 15 प्रतिशत व महिला पिछड़ा वर्ग को 25 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किया जा सकने वाली लघु एवं कुटीर उद्योगो की जानकारी, परियोजना प्रपत्र, बैक से वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 19 आवेदकों ने स्वरोजगार करने हेतु आवेदन किया, जिसका सुची संलग्न है उद्योगों को लगाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 25 लाख रुपये तक रोजगार हेतु राशि मिलेगी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों को 25 प्रतिशत व महिलाओं को 35 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। शहरी क्षेत्र में पुरुषों को 15 प्रतिशत व महिला पिछड़ा वर्ग को 25 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किया जा सकने वाली लघु एवं कुटीर उद्योगो की जानकारी, परियोजना प्रपत्र, बैक से वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी दी गई।