2022/11/15

Samastipur में हैवानियत की हद पार, लड़की से गैंगरेप कर प्राइवेट पार्ट और जीभ काटे

SAMASTIPUR :समस्तीपुर के चकमेहसी थाने के सैदपुर गांव में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय बच्ची को बदमाश बीते 11 नवंबर को उठाकर ले गये थे. उसके बाद उसके साथ गलत काम कर बगीचे में मृत समझकर फेंक दिया था. खोजबीन के बाद बच्ची बगीचे में बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिली थी. बता दें घटना भाकपा माले की टीम को जब मामले का पता चला था. तब इस कांड का खुलासा हुआ था. अभी ग्रामीण चंदा कर बच्ची का उपचार करवा रहे हैं.