-->

Breaking News

समस्तीपुर में गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद आशिक ने नदी में लगायी छलांग, शव की तलाश में जुटी पुलिस

SAMASTIPUR :  जिले में प्रेमिका से नाराज होकर प्रेमी ने करेह नदी में छलांग लगा देने का मामला सामने आया है. इसके बाद रेसक्यू में लोग जुटे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के बरियाही घाट पुल पर बाइक लगाकर 20 वर्षीय युवक करेह नदी में  कूद गया. 

स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। युवक की पहचान शिवाजीनगर प्रखंड के रोसड़ा थाना के बंडिहा गांव निवासी गणेश मंडल के 20 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बरियाही घाट पुल पर लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से प्रेम प्रसंग में विफल रहने के कारण अवसाद में चल रहा था। रविवार की सुबह अपनी हीरो पैशन गाड़ी संख्या बीआर 33 टी 5056 को बरियाही घाट पुल के बीच में लगा दिया और वहीं से करेह नदी में छलांग मार दी। 

स्थानीय पुलिस को बाइक की डिग्गी से मिले कागजात के आधार पर उस लड़के एवं उसके माता पिता के बारे में जानकारी मिली। पश्चात पुलिस ने उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। उक्त लड़के का पिता दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं। पुलिस के द्वारा मोबाइल पर उनके पिता एवं परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई। करेह नदी में काफी पानी होने के कारण नदी की धारा काफी तेज है। युवक के द्वारा छलांग मारने के बाद नदी की पानी की गहराई अत्यधिक होने के कारण उस युवक का अता पता नहीं चल पाया है।

 शिवाजीनगर ओपी पुलिस वहां पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से बरियाही घाट से लेकर बोरज खड़शाम मजरैहिया तक बार-बार महाजाल गिराया जा रहा है लेकिन उक्त युवक नहीं मिल पाया है। रानी परती पंचायत के मुखिया योगेंद्र मल्लिक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने एसडीआरएफ की टीम को मांगा कर उक्त छलांग लगाए हुए युवक की लाश की खोजबीन की मांग प्रशासन से की है।

कोई टिप्पणी नहीं